क्या है यू०पी०पी०एस०सी० और कौन से एग्जाम करवाता है ?
यू०पी०पी०एस०सी० का अर्थ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग है जो प्रांतीय (राज्य) सिविल सेवा की परीक्षा आयोजित करवाने के लिए जाना जाता है तथा साथ ही अन्य परीक्षाएँ भी आयोजित करवाता है जैसे-
- यू०पी०पी०एस०सी० एग्जाम (राज्य सिविल सेवा
- यू०पी०पी०एस०सी० जे०) सिविल जज (जू०डी०) एग्जाम
- समीक्षा अधिकारी / रिव्यू अफसर
- ए०पी०ओ० सहायक अभियोजन अधिकारी,
असिस्टेंट प्रोफेसर - मेडिकल अफसर
ॐ निजी सचिव एग्जाम आदि
इसके अलावा राज्य सरकार समय समय पर जो परीक्षाएँ आयोजित करवाने के लिऐ निर्देशित करें, लोक सेवा आयोग उन सभी परीक्षाओं को आयोजित करता है।