प्रश्न- सर मैं P.C.S. की परीक्षा में बैठना चाहता हूँ। इसके लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?
उत्तर- P.C.S. (Provincial Civil Services) की परीक्षा में बैठने के लिए आपको किसी भी Stream या विषय में Graduation स्नातक की डिग्री आवश्यक है तथा न्यूनतम
Minimum age 21 वर्ष है।
प्रश्न- मैने Commerce से B.com किया है, क्या मैं U.P.C.S. (I.A.S.) P.C.S. Exam में बैठ सकता हूँ?
उत्तर- जी बिलकुल आप यदि किसी भी विषय में Graduate है तब आप U.P.C.S. (I.A.S.) और P.C.S. Exam में बैठ सकते हैं।
प्रश्न- मैने IGNOU से अपनी Graduation डिग्री ली है, क्या मैं U.P.C.S. और Other State Civil Services Exam में भाग ले सकता हूँ?
उत्तर- जी हाँ आप U.P.C.S. और Other State Civil Services Exam में भाग ले सकते हैं। IGNOU की Graduation Degree U.P.C.S. में पूर्णतः मान्य है।
प्रश्न- मैंने पत्राचार के माध्यम से Graduation किया है क्या में I.A.S. या P.C.S. Exam दे सकता हूँ?
उत्तर- जी बिलकुल, चाहे आप Regular Basis या फिर correspondence से Graduation है तो आप Civil Services Exam दे सकते हैं।
प्रश्न- U.P.P.C.S. Exam कम होता है?
उत्तर- U.P.P.C.S. Exam प्रतिवर्ष आयोजित होता है जिसका पहले Notification आता है। आपको Online Form Fill करना होता है उसके बाद Prelim Exam होता है।
प्रश्न- U.P.P.C.S. में कौन-कौन सी पोस्ट होती है?
उत्तर- U.P.P.C.S. में अनेक पद होते है जोकि राजपत्रित बोले जाते हैं जैसे-
डिप्टी कलैक्टर / S.D.M.
डिप्टी एस०पी०/ D.S.P.
ए०आर०टी०ओ० /A.R.T.O.
श्री०डी०ओ० / BLOCK Devlop
असिस्टेंट लेबर कमिश्नर
राज्य कर अधिकारी
सहायक आयुक्त राज्य कर
सब रजिस्ट्रार
जेल अधीक्षक
डिप्टी जेलर
असिस्टेंट कमिश्नर (वाणिज्य कर
जिला कमाण्डेड होमगार्डस
कोषाधिकारी / लेखाधिकारी (कोषागार) गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त
जिला गन्ना अधिकारी उत्तर प्रदेश कृषि सेवा समूह ‘ख’ (विकास शाखा) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / सह जिला विद्यालय निरीक्षक एवं अन्य समकक्षीय प्रशासनिक पद सहायक निदेशक उद्योग (विपणन) जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी
अधीक्षक कारागार
प्रबन्धक ऋण (लघु उद्योग)
प्रवन्धक विपणन एवं आर्थिक सर्वेक्षण (लघु उद्योग) अधिशासी अधिकारी श्रेणी-1 / सहायक नगर आयुक्त
सहायक श्रमायुक्त
वरिष्ठ प्रवक्ता
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (इ)
सहायक आयुक्त उद्योग
सांख्यिकीय अधिकारी
सहायक लेखाधिकारी (कोषागार)
वाणिज्य कर अधिकारी
जिला खाद्य विपणन अधिकारी
कार्य अधिकारी (पचायती राज्य) उप सचिव (आवास एवं शहरी नियोजन)
क्षेत्रीय राशनिंग अधिकारी
नायब तहसीलदार
जिला बचत अधिकारी
जिला पंचायत राज अधिकारी
जिला समाज कल्याण अधिकारी
लेखाधिकारी ( नगर विकास)
जिला पूर्ति अधिकारी श्रेणी-2
अपर जिला विकास अधिकारी (समाज कल्याण)
यात्री कर / मालकर अधिकारी
जिला विज्ञान जन सशक्तीकरण अधिकारी
सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी लेखाधिकारी (स्थानीय निकाय)
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी सहायक निबन्धक (सहकारिता)
सहायक अभियोजन अधिकारी (परिवहन)
जिला प्रोवेशन अधिकारी
जिला प्रशासनिक अधिकारी
जिला लेखा परीक्षा अधिकारी (वित्त लेखा परीक्षा अनुभाग) सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान (ग्रेड-1 एवं ब्रेड-2)
जिला कार्यालय अधिकारी
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी
श्रम प्रवर्तन अधिकारी
अदाकारी निरीक्षक
यात विकास परियोजना अधिकारी
खाद्य सुरक्षा अधिकारी
प्रश्न- मेरी 10th Exam में grace marks (कृपांक) मिले हैं, तो क्या इसका कोई विपरीत प्रभाव तो नहीं पड़ेगा।
उत्तर- बिलकुल नहीं आपके grace marks का आपकी परीक्षा पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा।
प्रश्न- मैं सामान्य वर्ग general category में आता हूँ मुझे U.P.P.S.C. की परीक्षा में बैठने
के लिए कितने अवसर मिलेंगे?
उत्तर- समान्य वर्ग के छात्र के लिए U.P.P.S.C. (I.A.S.) Exam में 32 वर्ष तक आयु और 6 अवसर प्राप्त होते हैं। अन्य पिछड़ी जाति Other Backward Caste 35 वर्ष की आयु 9 अवसर तथा SC/ST वर्ग के छात्रों को 37 वर्ष की आयु तथा अवसर में पूर्ण छूट प्राप्त
प्रश्न- क्या U.P.P.C.S. U.P.S.C. (I.A.S.) की सिविल सेवा परीक्षा में Prelims (प्रारम्भिन परीक्षा) के Marks मुख्य परीक्षा Main Exam में जुड़ते हैं?
उत्तर- नहीं U.P.P.C.S. U.P.S.C. (I.A..S.) की की सिविल सेवा परीक्षा में Pre के Marks Mains Examination में नहीं जुड़ते हैं।
प्रश्न- मैं स्नातक द्वितीय वर्ष में हूँ, क्या में अभी से सिविल सेवा की तैयारी प्रारंभ कर सकता हूँ?
उत्तर- बिल्कुल आप द्वितीय वर्ष से ही परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं इसका आपको बहुत फायदा मिलेगा।
है।