आप जिस भी एग्जाम की तैयारी कर रहे है उसका सिलेबस आपको पूर्ण तया याद रहना चाहिए और आपको सिलबस को अपने पास टेबल पर ही रखना है या दीवार पर चिपका देना है और उसको समय समय पर पढ़ते रहना चाहिए। और टॉपिक के अनुसार अपनी तैयारी को पूर्ण करना चाहिए।इसलिए हम आपको upsc के सिविल सर्विस एक्जाम की नोटिफिकेशन और सिलेबस उपलब्ध करवा रहे है।