
UPSC CIVIL SERVICES EXAM INDIA के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में से एक है। जितनी ये प्रतिष्ठित हैं उतनी ही कठिन भी है।upsc की इस परीक्षा में MAINS EXAMINATION में 4 general studies के papers के साथ optional subject का भी exam होता हैं जो कि आपकी सफलता और असफलता मे बहुत ही निर्णायक भूमिका निभाता है।
सबसे पहले यदि आप UPSC CIVIL SERVICES EXAM की तैयारी कर रहे हैं तो जो भी आपको ऑप्शनल subject लेना है उसका सिलेबस अवश्य ही आपके पास होना चाहिए। और आप उस syllbus को बहुत अच्छी तरह से पढ़े जो भी आप ऑप्शनल suubject लेना चाहते है उसका ten years papers जरूर लें देखें कि इस ये subject आपके लिए कितना फायदेमंद साबित होगा या इसमें कुछ ऐसे topic तो नहीं है जो आप तैयार ना कर पाए।