दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है कि आज के दौर में जब competition दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में हमको एक विकल्प भी लेकर चलना होगा कि हम अपने करियर को कैसे सुरक्षित करें।जैसा कि आप सभी जानते है कि post graduation की डिग्री भी आपके भविष्य को सुरक्षित कर सकती है क्यों कि इस से भी आप के कैरियर में कई विकल्प खुलते हैं बस आप खूब सोच विचार कर के post graduation करे। यदि आप UPSC CIVIL SERVICES EXAM की तैयारी कर रहे हैं और आपका OPTIONAL SUBJECT HISTORY GEOGRAPHY POLITICAL SCIENCE HINDI LITERATURE, इनमे से कोई है तो आप को अपने OPTIONAL SUBJECT में ही POST GRADUATION यानी कि MA करनी चाहिए क्योंकि आप को उसके लिए कोई विशेष EFFORT। नहीं करना होगा।इस से आपके करियर में एक विकल्प जैसे NET EXAM और PGT EXAM खुल जायेंगे। पीजीटी post graduate teacher जिस मे की उत्तर प्रदेश सहित कुछ states में bed degree के बिना ही आप pgt exam को दे सकते हैं।जब आप upsc की तैयारी कर रहे होते है तो आपकी अपनी optional subject पर बहुत मजबूत पकड़ हो जाती है और ऐसे में आप postgraduate है तो आप pgt exam को बहुत ही आसानी से crack कर सकते हैं।और NET EXAM भी आप बहुत ही आसानी से पास कर सकते हैं।और हो सकता है कि आप net exam मे जेआरएफ JRF SCHOLARSHIP प्राप्त कर लें जिस की यदि आपको कोई आर्थिक समस्या है तो वो भी दूर हो जाएगी। भविष्य को आज के समय में सुरक्षित रखना बहुत जरूरी हैं इसलिए ही हम आपको इन विकल्प के बारे मे बता रहे हैं।जो SUBJECT HISTORY, GEOGRAPHY, POLITICAL SCIENCE, HINDI LITERATURE आदि है ये लगभग सभी ARTS STEREAM के COLLEGES में होते हैं जिस कारण इन SUBJECTS मे VACENCIES निकलने की संभावना ज्यानहीं दा होती है।स्कूल स्तर पर भी ARTS STEREAM मे ये विषय MAIN SUBJECT होते हैं इसलिए इन SUBJECT की PGT की VACENCIES सबसे ज्यादा आती हैं।किंतु एक बात ये भी ध्यान रखें कि जितनी अधिक यदि इनकी VACENCIES निकलती हैं उतना अधिक ही इन में COMPETITION भी होता है क्यों कि अधिकांश आर्ट्स STERAM के STUDENTS इन ही SUBJECTS मे POST GRADUATION करते हैं इसलिए आपको भी थोड़ी अधिक मेहनत करनी होगी। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का सिलेबस भी आपके PG SYLLABUS SE मिलता जुलता ही होगा जिस के कारण आप को अलग से कोई खास मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।यदि आप BED किए हुए हैं तो आप MED या MASTER OF EDUCATION भी कर सकते हैं जिस से आप BED COLLEGE मे EDUCATION SUBJECT के ASSISTANT PROFESSOR की POST के लिए भी ELIGIABLE हो जाते है।ये सभी विकल्प आज के COMPETITION के समय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि बहुत सारे छात्र छात्राएं ऐसे भी होते जो UPSC की तैयारी बहुत शिद्दत के साथ करते हैं किंतु दुर्भाग्यवश वो SELECT नहीं हो पाते और जब उनके ATTEMPT खत्म होते है या वो ओवर आगे होते है तो उनके पास कोई विकल्प नहीं बचता तब कुछ को लगता है काश वो भी पोस्ट GRADUATE HOTE TO AAJ TEACHING में अपना कैरियर बना पाते इसलिए हमको हमेशा अपना PLAN B तैयार रखना चाहिए जिस से कि यदि भविष्य में ऐसी परिस्थिति बनी तो हम तुरंत ASSISTANT PROFESSOR YA PGT EXAM को दे सकें।सभी तरह के SCHOOL COLLEGE CENTRAL SCHOOL नवोदय विद्यालय आदि सभी मे आप अपना करियर बना सकते हैं।