
दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग में बहुत बहुत स्वागत है जैसा कि आप जानते हैं कि आज information technology का युग है आज के समय में बिना मोबाइल फोन के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है ऐसे में आज हर एक student के पास अपना एक mobile होता है जो उसके जीवन का अटूट अंग होता है।मोबाइल फोन केवल अब आप भी जानते हैं कि सिर्फ बात करने का जरिया नहीं रहा है बल्कि मोबाइल अब आपके मनोरंजन का साधन भी बन चुका है। आप सोच रहे होंगे कि इस टॉपिक पर ब्लॉग लिखने की क्या जरूरत है ये तो सभी जानते है कि पढ़ाई के समय हमको मोबाइल फोन दूर रखना चाहिए किंतु सत्यता ये है कि सभी कुछ जानने के बाद भी हम सभी वही गलती करते हैं और अपने मोबाइल को अपने से दूर नहीं रखते इसलिए ही हमने आज इस टॉपिक को चुना है।
प्रत्येक क्षण बहुत कीमती है ।
प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण अगर कुछ है तो वो है समय ।और student के जीवन में एक वर्ष जितनी तेजी से बीतता है उतनी तेजी से अन्य किसी के जीवन में नहीं बीतता है। आज जब हम किसी competitive exam को देते हैं और हमारा exam अच्छा नही जाता है तो हम सोचते हैं कि अगली बार खूब अच्छे से तैयारी कर के एक्जाम देंगे अभी तो अगले साल है अभी तो बहुत समय बाकी है किंतु वो एक साल इतनी तेज़ी से बीत जाता है कि पता ही नहीं चलता है और एग्जाम फिर से आ जाता है ये बात हम आपको सिर्फ इस लिए बता रहे हैं कि आप समय की कीमत को समझें और महसूस करें कि ऐसी कौन सी आदतें है जो आप के कीमती समय को बर्बाद कर रही हैं।और ऐसा तो नहीं कि जो mobile हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है वही आपके कीमती समय को बर्बाद कर रहा हो।इसलिए ही हमने आज अपने ब्लॉग का टॉपिक भी यही रखा है पढ़ाई के समय mobile रखें दूर।
पढ़ाई के लिए एकाग्रता बहुत हैं जरूरी।
जैसा कि आप जानते है कि पढ़ाई एक मानसिक कृत्य है इस में हमारे मन का एकाग्र होना बहुत ही जरूरी है यदि हमारा मन मस्तिष्क एकाग्र नहीं होगा तो हम बुक्स लेकर बैठे रहेंगे किंतु कुछ भी हमको याद नही होगा।ऐसे मे यदि हमारे पास मोबाइल फोन रखा होगा तो हम को पता भी नही चलेगा और हम उसको इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे और देखते देखते 3 से 4 hours हमारे कब बीत जायेंगे हमको पता भी नहीं चल पाएगा।जिस उम्र में हम competitive exam’s की तैयारी कर रहे होते है उस उम्र में मन मस्तिष्क बहुत चंचल होता है ऐसे में हमको उन सब वस्तुओ से दूर रहना है जो हमारे मन को एकाग्र होने मे बाधा पहुंचा सकती है।मन मस्तिष्क का पढ़ाई के समय एकाग्र होना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है
पढ़ते समय मोबाइल से बनाए उचित दूरी।
जब भी कोई student अपनी preparation कर रहा है तब उसको अपने mobile को अपने से दूर रखना चाहिए क्यों कि हमारा मन मस्तिष्क चंचल होता है मोबाइल मे song , movie,social media सभी कुछ है ऐसे में यदि एक student के पास मोबाइल फोन भी उसी table per पर रखा है जिस टेबल पर बुक्स रख कर के student पढ़ रहा है तो निश्चित ही बीच बीच में students उस मोबाइल को जरूर ही उठा लेंगे और एक बार मोबाइल हाथ में आने का मतलब है की आपका बहुत ही कीमती समय आप के हाथ से निकल जाएगा क्यों कि ये तो लाजिमी है कि मोबाइल एक अंदर game भी है और सोशल मीडिया भी ऐसे मैं एक दो घंटे कब बीत जायेंगे आपको पता भी नहीं चलेगा इसलिए ही एक student को study के समय मोबाइल को अपने पास से एक उचित दूरी पर रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी हैं।

पढ़ाई के समय मोबाइल को दूर रखना होगा आपकी रणनीति का हिस्सा
जैसा कि हमने आपको पहले भी कई बार बताया है कि आप को अपनी सफलता यदि सुनिश्चित करनी है तो आप को एक मजबूत रणनीति बनानी होगी।और रन नीति मे अनेक बातें समाहित होगी।जिस मे क्या पढ़ा जाए से लेकर कैसे पढ़ा जाए तक सभी शामिल हैं।