एक अन्य विकल्प भी रखें तैयार।

अन्य विकल्प क्यों है जरूरी

आज के समय competition दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।जिस भी exam की आप तैयारी कर रहे हैं आप उस पर अपना फोकस बनाए रखिए किंतु आज का समय ऐसा है कि हम कितने भी होशियार हों या हमारा स्कूल कॉलेज के टाइम पर हम चाहें अपनी class मे first ही क्यो न आते हों फिर भी आपको अपना एक और करियर विकल्प तैयार करके रखना चाहिए जिस से कि भविष्य में ऐसे हालात बनते है कि आप अपनी मन चाही सर्विस पाने में असफल होते हैं तो आपके पास एक ऐसा विकल्प तैयार हो कि आप अपने पैरो पर खड़े हो सके।अनेक ऐसे example होते हैं जहां कि student बहुत ही मेहनती और होशियार होता है और मन लगा कर पढ़ता भी है और अनेक बार किसी भी exam के अंतिम चरण तक पहुंच भी जाता हैं किंतु सफल नहीं हो पाता है तब उसको अपना करियर अंधकारमय नजर आने लगता हैं क्योंकि उसने कभी दूसरे विकल्प के बारे मे सोचा ही नहीं होता और फिर उम्र भी बढ़ती चली जाती हैं और फिर तुरंत दूसरा विकल्प तलाश करना बहुत आसान नहीं होता है इसलिए हमारी सलाह ये है कि आप सभी को अपना करियर शुरू करते समय दूसरा विकल्प भी तैयार रखना चाहिए।

एक अन्य विकल्प आप के भविष्य को सुरक्षित रखेगा

जब भी हमारे UPSC मे या अन्य किसी भी EXAM मे ATTEMPT या AGE अपने अंतिम चरण में प्रवेश करने लगती हैं तो हम को ये डर सताने लगता हैं कि अब हमारे करियर का क्या होगा ।अनेक बार हम को अंतिम सफलता मिलते मिलते रह जाती है। और हम को अपने अवसर अवसर समाप्त होते नजर आते है।ऐसे में लगता है की काश हमारे पास कोई अन्य विकल्प भी होता ।काश हमारे पास वो डिग्री भी होती जिस से हम अन्य परीक्षा में भी सम्मिलत हो जाते।इसी लिए आज के दौर में हमको एक विकल्प अपने पास जरूर रखना चाहिए

B.E.D भी आपके भविष्य को कर सकता हैं सुरक्षित

B,.E.D एक ऐसी डिग्री है जो आपके भविष्य को सुरक्षित कर सकती हैं संवार सकती हैं क्यों कि b.e.d आपके विपरीत परिस्थितियों में विपरीत समय में जब आपका करियर डावाडोल हो औरा आपके लगभग सभी अवसर समाप्ति की ओर बढ़ रहे हो आपको लग रहा हो कि सफलता आपसे दूर जा रही है ऐसे में यदि आप के पास b.e.d की डिग्री होगी तो आप CTET पास करके और अपने state का tet exam पास करके teacher के रूप मे नौकरी पा सकते है यहीं नहीं यदि आप b.e.d के बाद m.e.d भी किए हुए हैं तो पास डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भी eligiable हो जाते है,इसलिए ही हम आप लोगो से कहना चाहते हैं कि आप लोग b.e.d की डिग्री को हल्के में ना लें ऐसे अनेक उदारण है जब छात्र छात्राएं हर जगह से overage होने के बाद b.e.d करे होने की वजह से सरकारी नौकरी पा चुके है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top