दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि हमारा ब्लॉग आपकी एग्जाम यात्रा में आपको कुछ मदद कर ने के लिए बनाया गया है।और इसी क्रम में आज हमारा टॉपिक है” एक ही टॉपिक पर न पढ़े अनेक किताब
जैसा कि आप सभी जानते है कि जब कोई भी छात्र तैयारी कर रहा होता है तो उसको बहुत सारी exam से संबंधित जानकारी नहीं होती हैं ऐसे में जब भी कोई सीनियर छात्र या पहले से सिलेक्टेड छात्र ऐसे स्टूडेंट्स को कोई books, magzine के बारे में बताता है तो तैयारी कर ने वाला छात्र उन सभी की बात मानते हुए नई नई books magzine खरीद लेता है और उसके बाद शुरू होता है उलझन का दौर। क्यों की ये बात तो आप भी जानते हैं कि student के पास भी एक निर्श्चित समय ही होता है उसमे दैनिक जीवन के जरूरी कार्य और उसके बाद coaching आदि के बाद आपको अपनी self study करनी होती हैं ऐसे में आप के पास अच्छी बुक्स का होना बहुत जरूरी हैं किंतु साथ मे ये भी ध्यान रखना है की आपके पास एक ही टॉपिक पर अच्छी books तो हो किंतु अनेक books से बचे क्यों कि मान लीजिए कि आप polity की तैयारी कर रहे हैं तो आप को polity के लिए जरूरी नहीं कि ढेर सारी बुक्स पढ़नी पढ़े indian polity के लिए आपके पास bare act aur 2 अच्छे से पब्लिकेशन हाउस की बुक्स कारगर रहेंगी इसके अलावा भी अगर आपके पास कोई general studies की कोई guide होगी जिसमें सभी topics history, geography, economics,polity etc उस में भी polity होगी ही।ऐसे मे आप एक ही टॉपिक पर अनेक books purchase कर लेंगे तो आप एक दम से hodge podge हो जायेंगे और आप एक अलग ही तरह की उलझन में फंस जायेंगे की इस book से पढू या इस book से।ये उलझन आप को पढ़ने नही देगी । इसलिए ही हम आपको बताना चाहते हैं कि आप अपने syllbus के अनुसार अपनी book list’ तैयार करें और कोई भी आपको कोई book का नाम यदि suggest करता है तो आप जब भी book shop पर जाकर जब book को खरीदे तो पहले उसको 10 मिनट अच्छे से देखें समझें उसके बाद आप को लगे कि हां ये book मेरी तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं तो उसको जरूर ले।और आप किसी भी exam की तैयारी कर रहे है उसके syllbus और topic आपको अच्छे से ज्ञात होने चाहिए ।जब भी आप अपना कोई topic तैयार कर रहे हैं तो उसको बार बार पढ़िए समझिए , ना की किसी दिन उस topic को किसी book से पढ़ा और किसी दिन उसी topic पर कोई और पुस्तक पढ़ना शुरू कर दी।बहुत से छात्र ऐसा करते है कि जो book उनके हाथ लगती है उसी को पढ़ना शुरू कर देते है ऐसा करने से आपका बहुत महत्वपूर्ण समय बीत जाएगा।आपको इस से बचना है और अपनी book list’ सटीक संतुलित बनानी है।जो topic आपको लगते है कि एक book से तैयार नहीं होंगे उनके लिए आप और भी book लीजिए। यहां topic किसी विषय के sub part को कहा जा रहा है।optional subject वाले अपने subject के मुताबिक books magzine ले। upsc सिविल सर्विस एग्जाम में आप देखेंगे कि environment के questions अधिक आते है तो आप उसको अच्छे से तैयार करें उसके लिए आपको मैगजीन और कुछ अच्छी books की जरूरत पड़ेगी।आप देखे की जो topic आप तैयार कर रहे है उसके कितने question आपके exam में आ रहे है उसी हिसाब से आपको अपनी book list’ तैयार करनी है।अनेक सफल छात्र भी अपने interview जो की पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते है अपने द्वारा पढ़ी book list’ बताते हैं आप वहां से भी मदद ले सकते है और समय समय पर हम भी अपने blog के माध्यम से आपको अच्छी अच्छी books magzine बताते रहेंगे।