छोटी सफलता को बड़ी सफलता में बदलना सीखें।

दोस्तों आप सब जानते हैं कि हम आपकी इस exam यात्रा में आपको अधिक से अधिक मदद करना चाहते है इसलिए ही हम ने इस ब्लॉग का निर्माण किया है ताकि आपकी exam यात्रा सरल रहे और हम चाहते हैं कि आप सभी अपने अपने बनाए लक्ष्य को प्राप्त कर सकें और अपने सपनो को साकार कर सकें। इसी क्रम में आज हमारा विषय कुछ हट के है छोटी सफलता को बडी सफलता मे बदलना सीखें ।जी हां बिल्कुल सही आप जब भी किसी भी exam ki तैयारी कर रहे हो और आपको किसी भी स्तर पर सफलता प्राप्त हो तो आप उसको बहुत ही positive तरीके से स्वीकार करे।मान लीजिए की आप किसी भी exam ki तैयारी कर रहे हैं जिस में prelims फिर mains aur फिर interview होता है ऐसे में आप का यदि प्रीलिम्स पास कर लेते है तो आप अपने को mains exam के लिए अंदर से तैयार करे और अपनी जीवन शैली मे परिवर्तन करें।आप ध्यान रखें कि आप को अपने को किसी तरह के दवाब में नहीं लाना न ही अपने को किसी उलझन मेंरखना है। आप को अपनी किसी भी छोटी सफलता को बडी सफलता मे बदलना है इस के लिए जरूरी हैं एक आप के द्वारा बनाया गया कार्यक्रम जिसकापको नियमित रूप से पालन करते हुए अपने लक्ष्य तक पहुंचना है।ध्यान रखें कि यदि आपके पास एक निश्चित कार्यक्रम या भविष्य के लिए एक योजना नहीं होगी तो आप अपनी छोटी सफलता को बडी सफलता मे नहीं बदल पाएंगे।जो भी छात्र किसी भी परीक्षा में अंतिम रूप से सफल होते हैं उनके पास एक योजना होती हैं जिस का पालन करते हुए वो अंतिम चरण तक पहुंचते हैं और सफलता अर्जित करते हैं।आप ने ऐसे कई उदाहरण देखे और सुने होंगे जिस मे पहले कोई व्यक्ति किसी छोटी सर्विस मे होता है किंतु अपनी उसी सफलता को आधार बना कर वह भविष्य की योजना बनाता है और बड़ी सफलता भी हासिल करता है।ऐसे कई उदाहरण है जहा क्लर्क या कांस्टेबल से कई छात्रों ने ias तक का सफर तय किया है।जीवन में हमको एक छोटी सफलता उत्साह उमंग का संचार कर देती हैं।और हम उसी उमंग में बड़ी सफलता भी हासिल कर सकते है।।prelims पास करते ही अगर आप योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ते हैं तो आप के सफल होने का प्रतिशत बहुत ज्यादा होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top