समय प्रबंधन बहुत है जरूरी।

जैसा किआप जानते है कि हमने अपने blogकी शुरुआत ही इसलिए की थी कि आपको आपकी exam यात्रा में आपकी मदद कर सकें।जैसा की आप सभी जानते हैं कि एक student के जीवन में सबसे जरूरी होता है “समय का प्रबंधन” TIME MANAGEMENT। क्योंकि जब एक STUDENT का सिलेक्शन नहीं होता है तो वह केवल एक ही बात कहता है कि समय कम रह गया।जबकि उतने ही समय में दूसरा STUDENT सफलता हासिल कर लेता है।जिस छात्र का selection हुआ होता है और जिस का नही हुआ होता है उसमें एक आधारभूत अंतर ये रहता हैं कि selected candidates अपनी तैयारी में समय प्रबंधन TIME MANAGEMENT को बहुत महत्व देते हैं।आप भी जानते हैं कि जब भी आप किसी सफल व्यक्ति से मिलते हैं तो वह अपनी सफलता मे TIME MANAGEMENT को बहुत महत्व देते है। क्यों कि आप जानते हैं कि यदि हम समय का सद्पयोग नहीं करेंगे तो कभी सफल नहीं हो पाएंगे।सभी महापुरषों के जीवन पर हम अगर नजर डाले तो एक बात हम पाते है कि समय का सदुपयोग बहुत ज्यादा जरूरी हैं।आप सभी जानते हैं कि आप हम सभी के जीवन में 24 hour’s ही होते है और ये आप पर निर्भर करता है कि आप अपने समय का प्रबंधन किस तरीके से करते है।

प्रमुख बाते जो STUDENT को अपनानी चाहिए

कुछ ऐसी बातें हैं जो प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन का अटूट अंग बना लेनी चाहिए । जैसे कि कोशिश करें daily काtarget fix करे।और रात्रि में सोने से पहले आज पूरे दिन मे क्या क्या पढ़ा है। और ये कोशिश करें कि आप का डेली टारगेट पूरा होता रहें ।जब आप अपना daily target पूरा कर लेंगे तो आप महसूस करेंगे कि धीरे धीरे आपका syallbus पूरा होता जा रहा है।आप चाहे किसी भी एग्जाम की तैयारी क्यो ना करें आपको अपना डेली टारगेट जरूर बनाना है और सोने से पहले ऊपर बताई बात पर जरूर अमल करना है। अपने syallbus को टाइम मैनेजमेंट के अनुसार आपको ढालना है।बहुत से छात्र छात्राएं तो केवल एक वर्ष में ही किसी भी परीक्षा में सफल हो कर चले जाते है जबकि कुछ छात्र छात्राएं तो 10 साल तक भी तैयारी करते हैं किंतु उनको सफलता प्राप्त नहीं हो पाती हैं इसके पीछे अनेक कारण होते है किंतु एक कारण एग्जाम और छात्र का time management भी है।मान लीजिए आपका प्रीलिम्स का एक्जाम आने वाला है और आप mains exam ki hi तयारी कर रहे हैं आप अपने समय को इस तरह से विभाजित कीजिए की आप को जल्दी से जल्दी सफलता प्राप्त हो।

समय का सद्पयोग करना सीखें।

समय से बलशाली कोई नहीं है एक बार समय निकल गया तो हम अपने लक्ष्य मे कभी सफल नहीं हो पाएंगे इसलिए student को अपने समय को इस तरह से इस्तेमाल करना है कि सफलता आपको शीघ्र अति शीघ्र प्राप्त हो सके।उसके लिए आप सबसे पहले अपने आलस का त्याग करें आलस को मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु माना गया है। आप अपने जीवन में Time Management के महत्व को जितना जल्दी समझ जायेंगे आपको उतनी ही जल्दी सफलता भी प्राप्त होगी।सबसे पहले एक student को सुबह जल्दी उठने की कोशिश करनी चाहिए जिसका सबसे बड़ा फायदा छात्र को मिलेगा कि दिन बड़ा रहेगा साथ ही साथ सुबह उठने के और भी बहुत से लाभ है।सुबह की पढ़ाई जल्दी ही हमारा मन मस्तिष्क आत्मसात कर लेता है।इसके अलावा हमारा स्वास्थ भी अच्छा रहता हैं।समय का सदुपयोग ही असली time management हैं।एक student को बस ये नजर रखनी है कि उस्काकितना वक्त कहां पर बर्बाद हो रहा है।student को अपने समय को बर्बाद होने से बचाना ही उसका टाइम मैनेजमेंट है।आप अपना सभी कार्य यदि टाइम टेबल का अनुसार कार्य करते है तो आपको जल्दी ही सफलता प्राप्त होगी।जिस प्रकार libeary के अंदर सभी बुक्स व्यवस्थित तरीके से रखी रहती हैं तो आपको अपनी पसंद की बुक search करने में दिक्कत नहीं होती हैं किंतु उसी लाइब्रेरी मे सभी books ko फैला दिया जाए तो क्या आप अपनी पसंद की बुक इतनी जल्दी पा सकेंगे ये है एक libeary का management इसी तरह अगर हम केवल student life मे अपने समय की और अपने को व्यवस्थित कर लें तो हम भी जल्दी ही सफलता प्राप्त कर सकते हैं। जो छात्र अपने को एग्जाम के अनुरूप व्यवस्थित करते हैं वो जल्दी ही सफलता प्राप्त कर सकते हैं।अपना time management जिसके अंदर हमको कब जागना है,कब सोना है,कब व्यायाम करना है,कब घूमना है,कितने समय पढ़ना है सभी कुछ आता है।बहुत से छात्र कभी कभी तो 10 घंटे से ज्यादा और पूरी रात पढ़ने का दावा करते है पर उसके बाद 3 से 4 दिन सोते ही रहते है तो अगर फिर उनका औसत निकाले तो आप खुद ही देख लेंगे कि क्या औसत निकल कर आता है।किसी किसी टॉपिक पर जरूरत से ज्यादा समय देना आपके कमजोर planning ko दर्शाता हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top