कैसे हो दोस्तों आज आप सोच रहें होंगे की आज ये कैसा टॉपिक है किंतु मेरे दोस्तों आज का टॉपिक भी आप सभी के लिए बहुत ही महत्पूर्ण होने जा रहा है क्योंकि आज के ब्लॉग का विषय भी आपकी सफलता और असफलता से जुड़ा हुआ है।देखिए दोस्तों किसी भी exam को पास करने के लिए हमको एक यात्रा से गुजरना पड़ता है और बहुत सारी बातें हम खुद अपने अनुभव से सीखते है किंतु हम चाहते हैं कि आप की इस यात्रा मे हम आप की कुछ मदद कर सकें इसी क्रम में हम आज बात करेंगे ROOM को ना बना दे LIBEARY।
पुस्तकों के चयन में बरते सावधानी
सबसे पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि आप जब भी किसी exam की तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास एक ऐसी book list’ होनी चाहिए जो पूर्ण विश्वसनीय हों क्योंकि आप सब देख ही रहे हैं कि competition दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे मे आपकी कोई भी गलती आपका एक वर्ष खराब कर सकती है इसलिए आप अपनी book list’ की सभी बुक्स खरीद लें और फिर तैयारी शुरू कर दे।
प्रत्येक book खरीदने का नहीं करें प्रयास
कुछ छात्र छात्राएं कभी कभी ऐसा भी करते हैं कि उनको कोई भी बुक suggest कर देता है तो उसी book ko खरीदने निकल पड़ते हैं,कभी जब वो अपने किसी exam के question paper के answers search कर रहे होते है तो जिस बुक से एक या दो आंसर भी मिल जाते है तो वो उसी book को भी खरीद लेते हैं ऐसे ही करते करते उनका रूम एक छोटी से लाइब्रेरी का रूप धारण कर लेता है।
Table पर रखें कम किताबे
जब भी आप तैयारी