Current affairs की कैसे करें तैयारी।

NEWS PAPER निभाते हैं अहम भूमिका।

जैसा कि आप जानते हैं कि बदलते समय में प्रत्येक exam की प्रकृति बदलती जा रही हैं और हाल के दिनो में लगभग सभी exams मे current affairs की भूमिका बढ़ी हैं। Current affairs के questions की बढ़ती संख्या के चलते आप सभी को भी अपनी तैयारी में current affairs के महत्व को समझना होगा। करेंट अफेयर्स कोई ऐसा subject नही है कि इसको हम एक साथ तैयार कर ने की कोशिश करे।current affairs बदलता हुआ परिदृश्य है इसको हमको अधतन करते रहना चाहिए।

अगर आप चाहते है कि आप की current affairs पर मजबूत पकड़ बने तो आपको डेली एक national level के न्यूज पेपर को जरूर पढ़ना चाहिए और यदि संभव हो तो कुछ विशेष न्यूज की आपको कटिंग या note कर सकें तो एक register मे लिख भी लें।इस से आपको करेंट अफेयर्स की तैयारी में बहुत ही आसानी होगी।

current affairs/पत्रिका

जैसा की आप सभी जानते हैं कि आज बाजार में अनेक current affairs की पत्रिकाएं उपलब्ध है।आप स्वंम समझदार है अपनी समझ से कम से कम आपको 2 पत्रिका प्रत्येक महीने खरीदनी है और उनको बहुत ही गहराई के साथ पढ़ना है बहुत से छात्र प्रत्येक महीने कोई भी current affairs की पत्रिका नही खरीदते और ना ही पढ़ते वो सोचते है की current affairs तो बहुत ही आसानी से तैयार हो जाएगा तब तक कुछ और पढ़ लेते है ऐसा कार्य करते करते वो पूरा वर्ष निकल देते हैं और उसके बाद जब एग्जाम बिल्कुल पास आ जाता है तो वो एक महीने के अंदर सोचते है कि पूरे वर्ष की current affairs तैयार कर लेंगे।जबकि ऐसा करना बहुत मुश्किल कार्य है। इस लिए प्रतियोगी छात्रों को ऐसा करने की बजाय प्रत्येक महीने ही करेंट अफेयर्स जरूर पढ़नी चाहिए।current affairs बहुत कठिन subject नहीं है इसको थोड़ी सी मेहनत के बल पर भी तैयार किया जा सकता है।और merit मे अपना स्थान आप बना सकते हैं।बहुत से छात्र तो केवल current affairs के बल पर लगभग हरेक एग्जाम का prelims पास कर लेते है।उनकी current affairs पर इतनी मजबूत पकड़ होती है कि एक या दो प्रश्न ही उनके गलत हो पाते है और लगभग सभी प्रश्न उनके सही हो जाते है।आप भी यदि current affairs पर मजबूत पकड़ बनाना चाहते हैं तो एक अच्छी रणनीति बनाकर चले और सोच ले कि मुझे current affairs के लगभग 90% question सही कर के आने है।आप देखेंगे की 3 से4 महीने में ही आपकी current affairs पर मजबूत पकड़ बना शुरू हो जाएगी। Current affairs ऐसा subject हैं जिस को पढ़ने में आपको रुचि भी महसूस होगी। यदि आप प्रत्येक महीने current affairs के नोट्स बनाना आरंभ कर देंगे तो आपकों बहुत ही ज्यादा exam समय में फायदा होगा।current affairs के अनेक भाग होते है जैसे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय घटना चक्र, खेल कूद प्रतियोगिताएं, संविधानिक संशोधन,राजनीतिक घटनाएं, अंतरराष्ट्रीय नियुक्तियां जैसे UNO ETC, राष्ट्रीय नियुक्तियां जैसे चुनाव आयोग,मानवाधिकार आयोग आदि,निधन, पुरूस्कार, वैज्ञानिक खोजें,आदि को लेकर करेंट अफेयर्स विषय तैयार होता है।

अपने notes भी बनाने से होगा फायदा।

current affairs की तैयारी में आपके अपने बनाए नोट्स भी अहम भूमिका निभाते हैं।आपके नोट्स आपकी कई महीनों की मेहनंत का परिणाम होते है उसमें अनेक पत्र पत्रिकाओं और इंटरनेट से ली गई जानकारी होती हैं जो आपके नोट्स को आपकी सफलता का आधार बनाती हैं साथ ही साथ अपने बनाए नोट्स आप एक पतले से रजिस्टर मे लिख सकते हैं और जब भी आप खाली बैठे हो ,पढ़ने में मन नहीं लग रहा हो तभी आप अपने रजिस्टर को खोलिए और अपने current affairs के notes पढ़ना शुरू कर दे साथ ही एग्जाम सेंटर पर आप पूरे वर्ष की पत्र पत्रिकाएं तो ले नही जा सकते ऐसे में आप के notes आप जब चाहें दोहरा सकते है।

कब से कब तक की current affairs आएगी काम।

अक्सर जब छात्र छात्राएं किसी परीक्षा की तैयारी शुरू करते हैं तो उनके मन मस्तिष्क में एक प्रश्न ये भी आता है कि कितने महीने की current affairs तैयार करनी है।जब भी upsc,pcs, या अन्य किसी ऐसे exam की तैयारी आप कर रहे हैं जो की प्रति वर्ष होता है तो आप को पूरे एक वर्ष की current affairs पढ़नी ही चाहिए मान कर चलिए की आपका एग्जाम मई में तो आपको पिछले एक वर्ष लगभग की करेंट अफेयर्स तैयार अवश्य करनी चाहिए,हो सकता है कि कोई एकाध प्रश्न थोड़ा और पुराना आ जाए परन्तु एक वर्ष की current affairs taiyar करने से आपका आत्म विश्वास बहुत बढ़ जाएगा ।एक बात और आप करेंट affairs ki तैयारी जब शुरू करें तो प्रत्येक महीने ही उसको तैयार करते रहना चाहिए,exam के last महीने मे केवल दोहराने का कार्य रह जाए।इस से आप k प्रश्न गलत होने की संभावना कम हो जाएगी।जबकि अगर आप आखिरी महीने मे ही पूरे वर्ष की मैगजीन लेकर बैठ जायेंगे तो आपके लिए बहुत मुश्किल हो सकती हैं।

वार्षिकी अवश्य पढ़े।

Exam से कुछ दिन पहले लगभग प्रत्येक current affairs की पत्रिकाएं अपना एक स्पेशल इश्यू निकालती हैं जिस में पूरे वर्ष की घटनाएं होती हैं जो आपको एक ही पत्रिका मे मिल जाती हैं इसलिए आप को current affairs की वार्षिकी अवश्य पढ़नी चाहिए।current affairs को तैयार करना बहुत सरल नहीं तो बहुत कठिन भी नही है आप अच्छे से सही दिशा में तैयारी करेंगे तो आप की मेहनत जरूर सफल होगी।इस तरह से आप का revision भी हो जाएगा और आपकी करेंट अफेयर्स भी तैयार हो जाएगी।

Youtube और internet की भी लें सकते है मदद।

जब आप current affairs को तैयार कर रहे हो तो आप internet और youtube की भी मदद लें सकते हैं ।किंतु इस मे आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि जो भी website ya youtube channel हो वो विश्वसनीय हों क्यों कि आप जानते है कि internet पर जानकारी की भरमार है ऐसे मे आपको सोच समझ कर एक विश्वसनीय स्रोत का चयन करना है।और दूसरा कि ऐसा ना हो कि आप इधर उधर की बहुत सारी current affairs पढ़ना शुरू कर दे जो आपके एग्जाम के लिए उतनी उपयोगी भी ना हो।तीसरा आपको अपने समय का भी बहुत ध्यान रखना है इसलिए ऐसा न हो की current affairs तैयार करने में आप पूरे दिन net ही serch करते रहे।

Old question papers में देखें pattern

जब भी आप किसी exam की तैयारी कर रहे हैं तो उसके पुराने प्रश्न पत्रों को जरूर देखें ऐसे ही current affairs की तैयारी करते समय भी आप देखे की आप जो एग्जाम दे रहे है उस की current affairs किस तरह की आती हैं आपके एग्जाम में current affairs का दायरा क्या है उसकी nature कैसी है आदि ।जिस से आप को अपने exam के लिए current affairs की तैयारी करते समय एक आधार मिल जाएगा।और आप अच्छे से तैयारी कर पाएंगे।

विशेष topic को ना करें ignore

current affairs में कुछ विशेष topic होते है।आप को उन विशेष topic पर विशेष बल देना है।उन topics को आपको समझना है और आपको ये भी देखना है कि आप जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उस में उन विशेष topics का

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top