अपनी तैयारी मे सभी साधनों की ले मदद
आज डिजिटल क्रांति का युग है हर जगह सोशल मीडिया का बोलबाला हैं अनेक सोशल मीडिया नेटवर्क उपलब्ध हैं ये सब एक स्टूडेंट को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।ये एक दोधारी तलवार जैसे है इसलिए इनका इस्तेमाल हमको बहुत समझदारी के साथ करना होगा।ऐसा ही एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है YOUTUBE जिसको आज के दौर में सभी भली भांति जानते है।एक student के जीवन में मनोरंजन का भी बहुत महत्व होता है।ऐसे में Youtube सबसे सरल और आसानी से उपलब्ध साधन हैं।किंतु आज के दौर में ये केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि हमारी सफलता मे भी एक बहुत बड़ी भूमिका निभा सकता हैं। क्यों कि आप जानते है कि आज कल कंपटीशन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में एक एक मार्क्स की बहुत ज्यादा महत्ता है अगर किसी भी source से आपको कुछ लाभ मिलता है और आप मेरिट में आते हैं तो ये आपके लिए बहुत लाभप्रद रहेगा।आज के दौर में youtube मे वो सभी exam se संबंधित जानकारी हैं जो आज से कुछ साल पहले तक छात्र छात्राओं के लिए अबूझ पहेली जैसी थी। आज आप किसी exam को देकर एग्जामिनेशन हॉल से बाहर आते हैं और अपने घर की ओर जाते हैं और रास्ते में अपना मोबाइल देखते हैं और जो exam आप अभी देकर आए हैं उसका सॉल्यूशन आपको youtube पर मिल जाएगा।
जो भी YOUTUBE चैनल आप देखें तभी डायरी पैन के साथ बैठे।
आज youtube पर अनेक educational channel उपलब्ध है जो छात्र जिस exam की तैयारी कर रहा है उसको उसी से related educational channel देख सकता है।और लगभग सभी छात्र छात्राएं ऐसा ही करते हैं, इसमें कोई नई बात नहीं है किंतु छात्र इस बात का ध्यान अवश्य दें कि ये भी एक सागर के समान है जहा मोती भी है, सीप भी है तो रेत भी है आप जब इसमें डुबकी लगाएं तो मोती चुन कर ही लाए।specially current affairs की तैयारी के लिए तो youtube पर अनेक channels हैं किंतु यह हम आपको एक बात बताना चाहते हैं कि केवल सुन ने मात्र से आपको कुछ समय तक तो हो सकता है कुछ points याद रहें किंतु वो सब points हमको examination तक याद रहने वाले है इस बात कि कोई गारंटी नहीं है इसलिए हमारी आपको यह सलाह रहेगी कि आप जब भी अपने subject के मुताबिक कोई वीडियो देख रहे हैं तो आप कॉपी पैन लेकर बैठे और अपनी कॉपी मे नोट्स बनाते रहे वरना आपको एक ही वीडियो को अनेक बार देखना पड़ेगा और आपका बहुत समय बर्बाद हो जाएगा।बहुत से छात्र हमेशा ही youtube video देखते रहते हैं और उनको ये भर्म रहता हैं कि जो वो देखते जा रहे हैं वो उनको याद होता जा रहा है किंतु ऐसा बिल्कुल भी नही है क्यों कि हो सकता है कि आप का exam एक साल बाद हो तो ऐसे मे आज देखी हुई video आपको एक साल तक याद नही रहने वाली है इसलिए ही हम आपको कहना चाहते हैं कि आप अपना एक register ya डायरी जरूर बनाए और खास तौर पर यदि आप current affairs के लिए youtube video देखते हैं तो ये और भी बहुत ज्यादा जरूरी हैं और उस डायरी में datewise नोट्स बनाएं।
एक या दो YOUTUBE CHANNELS पर रखें भरोसा
दोस्तों जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि social media एक सागर के समान है और आपको इस में से खजाना खोज के लाना है ना कि इस मे डूब जाना इसलिए इसके लिए आपको एक रणनीति बनानी चाहिए और हम आपको सलाह देंगे कि आप अपनी पसंद के 1या 2 चैनल पर ही विश्वास रखें यदि आप बहुत सारे channel देखते रहेंगे तो समझ लेना कि आप अपने समय को अपने आप ही बर्बाद कर रहे हैं।और अपने लिए confusion पैदा कर रहे हैं। आज सोशल मीडिया पर जानकारी और मोटिवेशनल videos की कोई कमी नहीं है पर ध्यान रखें की वीडियो बनाने वाले चैनल्स को नहीं पता कि आप किस exam की तैयारी कर रहे हैं इसलिए ये आपको तय करना होगा कि कौन से चन्नेलकी वीडियो आपके लिए लाभप्रद है।बहुत सी यूट्यूब वीडियो मान लीजिए कि current affairs की हैं और आप देख रहे हैं और उनके नोट्स भी बना रहे हैं किंतु ये ध्यान रखें कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं और फिर बता रहे हैं कि प्रत्येक exam की अपनी एक प्रकृति होती हैं उसका अपना एक trend होता है ,syllabus होता है,इसलिए आप जिस भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उसके ट्रेंड को follow करे उसके बाद देखें की जो youtube video आप देखते हैं वो videos आपके कितने काम आने वाली है जैसे मान लीजिए कि किसी exam में current affairs में sports events या नेशनल इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस पर question हर वर्ष आ रहा है तो ये उस exam का एक ट्रेंड है जो अगली बार की परीक्षा में भी जारी रहने की संभावना है इसलिए आप ऐसी youtube video देखें जो इस ट्रेंड के अनुकूल हो।और आप केवल सोशल मीडिया पर ही निर्भर नहीं हो जाए उसे केवल अपनी तैयारी की रणनीति का एक हिस्सा रखिए और जो भी मैगजीन आप पढ़ते हैं जो सालों साल से विद्यार्थियों की तैयारी में मदद करती आ रही है उनके महत्व को समझते हुए उनको अपनी रणनीति का हिस्सा बनाए रखिए।
एक निश्चित समय करें तय ।
Youtube से नोट्स बनाने के लिए आप सभी एक निश्चित समय तय कर लें। क्यों कि इस से आपका समय बर्बाद नहीं होगा।ऐसा ना करें कि पूरे दिन केवल youtube पर देख कर नोट्स बनाने के चलते आप का ज्यादा महत्वपूर्ण समय चला जाए।इसलिए आप एक निश्चित समय तय कर लें और उसी time अपने नोट्स बनाना शुरू करें और ऐसा समय तय करें जिस समय आपको आलस सा महसूस होता हो और पढ़ने में कम मन लगता हो ऐसे आपके समय का सद्पयोग भी हो जाएगा और आपके notes भी बन जायेंगे।हमेशा याद रखें कि बहुत अधिक की तरह भागने से अच्छा है किसी एक channel पर भरोसा रखना।
सबसे ज्यादा जरूरी है मेहनत और सही दिशा में की गई तैयारी इसलिए आप जो भी notes बनाएं अपने exam की प्रकृति उसके syllbus,old question papers आदि सबको देखने के बाद ही बनाए और अच्छे से आत्म मंथन करे कि आपकी तैयारी सही दिशा की और जा रही है या नहीं।