अपने बनाए NOTES बहुत आयेंगे काम।

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि अपने आप की हुई मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं है और खास तौर पर जब आप competitive exam’s की तैयारी कर रहे हैं क्यों कि आप सभी जानते है कि जब आप स्वयं नोट्स बनाते हैं और उन्हें जब पढ़ते हैं तो आधी से ज्यादा जानकारी आपको नोट्स बनाते हुए ही याद हो जाती हैं और जो कुछ आप अपना लिखा हुआ याद करते हैं वो आपको लम्बे समय तक याद रहता हैं अपने बनाए नोट्स आप अपनी जरूरत के हिसाब से बनाएंगे।इसलिए कोशिश कीजिए कि आप syllabus को ध्यान में रखकर के नोट्स बनाएं।आप जानते है कि हम अपने ब्लॉग में आपको छोटी छोटी बातें बताते हैं जो आपके भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।बहुत से छात्र जब examination center पर जाते है और दूसरे छात्र छात्राओं को नोट्स जो उन्होंने स्वयं बनाए होते है पढ़ते हुए देखते है तो उनके मन मस्तिष्क में भी एक बार ये बात जरूर आती है कि काश उन्होंने भी कुछ नोट्स बनाए होते तो अच्छा होता। नोट्स बनाने के लिए ये बिल्कुल भी जरूरी नहीं कि आप बहुत ही खूबसूरती से नोट्स बनाए ,आप बस इतना समझ लीजिए कि आप को अपने एग्जाम पास करने तक ही अपने नोट्स की जरूरत पड़ेगी।इसलिए ज्यादा समय ना बर्बाद करते हुए भी आप नोट्स खासकर prelims current affairs के तैयार कर सकते हैं।

कोशिश करे कि नोट्स short formate में हो किंतु सारगर्भित हो।

नोट्स बनाना एक कला है आपको इस कला में माहिर निपुण होना है ।जब आप नोट्स को जितना shorts मे बनाएंगे उतना ही आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।सबसे ज्यादा current affairs के नोट्स आपके काम आयेंगे।किंतु ये भी ध्यान रखें कि आप को अपना बहुत ज्यादा समय नोट्स बनाने में बर्बाद नहीं करना है।आपको नोट्स इस तरह से बनाने है कि गागर में सागर वाली कहावत चरितार्थ हो जाए। आप जानते हैं कि नोट्स क्यो बनाए जाते है नोट्स बनाने का सबसे बड़ा कारण यही है कि हमको एग्जाम में revision karne में आसानी रहें।हमको अनेक बुक्स और पत्र पत्रिकाओं को बार बार न उठाना पड़े,exam se ek दिन पहले भी हम अपने syallbus को रिवाइज्ड कर सकें इसलिए ही हम अपने नोट्स बनाते हैं नोट्स बनाते समय ऐसा न हो कि आप पूरी पत्रिका या किताब ही लिखने बैठ जाए क्यो की ऐसा करना समय की बरबादी है ऐसे तो हम बुक से ही pad लेंगे नोट्स ऐसे हों जो केवल और केवल आपकी जरूरत और एग्जाम की मांग पर आधारित हो।बुक सभी बच्चोंके लिए लिखी जाती हैं और और बहुत से एग्जाम को cover karne की कोशिश एक बुक के द्वारा की जाती हैं जबकि नाइट्स आपके अपने लक्ष्य के लिए तैयार किए जाते है। नोट्स बनाते समय थोड़ा smart study का इस्तेमाल करें जैसे short notes बनाएं तो red pen aur Blue pen dono ka इस्तेमाल करें साथ ही जब कोई टॉपिक पर notes बनाएं तो कुछ जगह खाली रखें ताकि आप को कुछ जोड़ना हो तो आप जोड सकें जिस से कि आप अपने नोट्स को exam आने तक uptodate रख सकें।pre exam के नोट्स फैक्ट आधारित होते हैं आप उनको इस तरह से बनाए कि आप को last time पर जब रिवीजन करनी हो तो आपको अनेक books aur magazine का सहारा न लेना पड़े।exam वाले दिन भी आप exam center पर अपने नोट्स ले जा सकें और exam शुरू होने से पहले भी एक बार सेंटर के बाहर भी उनको revise कर सकें।एक बात और छोटी है किंतु जरूरी है आप अपने नोट्स रजिस्टर पर बनाए ना कि खुले पेज पर, क्यों कि ऐसे pages ka गुम हो जाने का खतरा बना रहता हैं और हमारा एक भी पेज gum ho jata hai to hamara बहुत ही महत्वपूर्ण समय बर्बाद होता है और दुख भी होता है और एग्जाम के time पर मन मस्तिष्क शांत चित्त रखना है ना की दुखी। हमने इस लिए रजिस्टर पर नोट्स बनाने के लिए कहा है क्यों की बहुत से छात्र A4 size के pages पर नोट्स बनाते हैं यदि वो ऐसा करते भी हैं तो पेज पर counting number zarur likhe aur unko phir स्टेपलर की मदद से जोड़ लें।prelims और mains या अपना optional subject सभी का nature अलग है इसलिए सभी के नोट्स बनाने का तरीका भी अलग ही होना चाहिए। objective exam prelims के नोट्स factual तथ्यात्मक प्रकार के होने चाहिए।जबकि मेंस एग्जाम जोकि descriptive प्रकार का होता है तो आप प्रश्न उत्तर formate में भी नोट्स बना सकते हैं।optional subject के लिए आप topicwise नोट्स तैयार कर सकते है।

नियमित नोट्स बनाएं exam से एक उचित समय पहले विराम देकर उनको पढ़ना शुरू कर दे।

जैसे जैसे आपका exam पास आने लगें तो आप अपने notes बनाने को थोड़ा विराम दे और अपने बनाए notes को याद करना शुरू करे और अपने एग्जाम के सिलेबस पर फोकस करे।और नोट्स बनाने की गति को आराम दें।जब आप किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और आपने बस अभी शुरुआत की हैं और आपको पता है कि आप का एक्जाम अगले साल होने वाला है तो आपको लगभग पूरा एक साल मिलता है ऐसे मे आप शुरुआत से ही नोट्स बनाएं और साथ ही साथ उनको याद भी करते रहे ।डेली बनाए नोट्स को 2 से 3 बार जरूर पढ़े।और एक महीने k अंत में तो उनको अच्छे से आत्मसात कर लें।अगर आप सच्ची लगन और ईमानदारी से नोट्स बनाएंगे तो आप को एग्जाम में बहुत ही लाभ मिलेगा।ये आपको ज्ञात होगा कि आप किस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और कौन सा subject या टॉपिक ऐसा है जिस में आपको notes बनाने की आवश्यकता है।ये हर एक छात्र का अलग अलग विचार हो सकता हैं ज्यादातर छात्र current affairs के नोट्स बनाना पसंद करते हैं कुछ mains exam के नोट्स बनाना चाहते हैं।ये आप पर निर्भर करता है कि आपको क्या लगता हैं कि आप को आपके नोट्स कहा मदद कर सकते हैं।बहुत से छात्र तो ऐसे होते है कि वो बहुत ही कम नोट्स बनाते हैं और मैगजीन और बुक्स पर ही highlighter से निशान लगाकर red pen का इस्तेमाल कर के भी सफलता अर्जित कर लेते है।mains exam के लिए कुछ खास बातें नोट करके रखना भी नोट्स की ही श्रेणी में आता है।कुछ छात्र छात्राएं तो एग्जाम से 2 से 4 दिन पहले तक भी notes ही बनाते रहते है जोकि exam की दृष्टि से सही नही है आपको एग्जाम से एक उचित समय पहले नोट्स बनाना बंद कर के उनको पढ़ने पर जोर देना चाहिए।एग्जाम चाहे प्रीलिम्स हो या मेंस एग्जाम ये दोनों पर ही लागू होता है।जब आप का एक्जाम हो जाए तब आप 2 से। 4 दिन आराम लेकर अपने नोट्स को अगली परीक्षा के लिए पुनः शुरू कर सकते हैं।एक बात और कुछ छात्र छात्राएं नोट्स बनाने में इतने भाव विभोर हो जाते है कि वो उनको सजा सजा के बनाने लगते है कभी कभी ऐसे छात्र अपना कुछ समय ज्यादा खर्च कर देते हैं आप ध्यान रखे की नोट्स टू बनाने है किंतु समय का भी ध्यान रखना होगा और बस ये बात भी ध्यान रखनी है कि आपके नोट्स से आपको एग्जाम पास करना है ना की book प्रकाशित करानी है इसलिए नोट्स की सुंदरता की बजाए material per पर फोकस कीजिए। और आप ऐसा भी कर सकते हैं कि जब आपका पढ़ने में मन नहीं लग रहा हो एकाग्रता की कमी महसूस हो रही हो तो आप आप नोट्स बनाने बैठ जाएं धीरे धीरे आप महसूस करेंगे कि आप का मन अब एकाग्र हो रहा है ऐसे में आपके समय की बचत भी हो जाएगी और आप के notes भी बन कर तैयार हो जायेंगे।

जो भी छात्र तैयारी कर रहे हैं और उनको लगता हैं कि जो एग्जाम easy है या जो exam kattin कठिन है ऐसे में आप जब दोनों ही परीक्षाएं के नोट्स बनायेगे तो जो आसान है उस मे आपको और अधिक फायदा होगा और आपके marks और ज्यादा आयेंगे।जैसे मान लें कि आप upsc civil services examination की तैयारी कर रहे हैं उसमे आपको gs 4 ethics वाला पेपर easy lag रहा है तो भी आप us के नोट्स बना कर देखिए आपके marks मे और इजाफा होगा। क्यों कि जो हमको easy लग रहा है यदि उसमे थोड़ी और मेहनत करके अपने नोट्स हम तैयार कर ले तो आपको और ज्यादा फायदा होता है।और जो मुश्किल परीक्षा है उसमे आपको आपके notes फायदा कराएंगे ही।

यदि आप जितनी अधिक मेहनत करेंगे तो आपको उसका लाभ भाई मिलेगा ये जान लीजिए कि आप की मेहनत कभी बेकार नहीं जाने वाली।ये सच है कि notes बनाने में extra समय और मेहनत लगती हैं किंतु ये भी सच है की इस से आपको पढ़ाई के प्रति लगन एकाग्रता का संचार होता है आपका exam के प्रति एक नजरिया विकसित होता है।इसलिए आप अपनी सुविधानुसार समय के अनुसार अपने exam के लिए नोट्स तैयार कर सकते हैं।

आशा करते हैं कि आज का हमारा ब्लॉग आपकी पसंद आया होगा।अपनी कोई बात आपको हमसे पूछनी हों या जाननी हो तो आप comment Box में हमको message भी कर सकते हैं।हम आगे भी आपके लिए नए नए topics पर ब्लॉग लाते रहेंगे।

exam के nature के हिसाब से बनाए नोट्स।

आप जैसे कि state pcs की तैयारी कर रहे हैं तो आप को नोट्स बहुत मददगार साबित होंगे क्योंकि आप नोट्स बनाने से पहले

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top