Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the all-in-one-seo-pack domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/vivektan/pratiyogitavijay.com/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the unlimited-elements-for-elementor domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/vivektan/pratiyogitavijay.com/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the essential-addons-for-elementor-lite domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/vivektan/pratiyogitavijay.com/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the google-analytics-for-wordpress domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/vivektan/pratiyogitavijay.com/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the happy-elementor-addons domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/vivektan/pratiyogitavijay.com/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the premium-addons-for-elementor domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/vivektan/pratiyogitavijay.com/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wpforms-lite domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/vivektan/pratiyogitavijay.com/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wordpress-seo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/vivektan/pratiyogitavijay.com/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the astra domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/vivektan/pratiyogitavijay.com/wp-includes/functions.php on line 6121
ग्राम और कस्बे में रहकर भी पा सकते है सरकारी नौकरी। - Pratiyogita Vijay

ग्राम और कस्बे में रहकर भी पा सकते है सरकारी नौकरी।

मेरे दोस्तों आप सब जानते हैं हमने इस ब्लॉग की शुरुआत केवल इसलिए की है कि आप लोगो मे एक जोश एक उमंग का संचार कर सकें।जो विद्यार्थी UPSC,State PCS,SSC और अन्य competitive exam की तैयारी कर रहे हैं उनको हम जो कुछ जानते हैं बता सके,उनका सही मार्गदर्शन कर सकें, उन को प्रेरित कर सकें ताकि उनकी तैयारी में हम अपना कुछ योगदान दे सकें। आज information technology का युग है इसके बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे कस्बों से आने वाले छात्रों को सही मार्गदर्शन का बहुत अभाव रहता हैं ।साथ ही उनके पास संसाधनों का भी अभाव रहता है आप थोडा समय निकाल कर अपने इस ब्लॉग को नियमित रूप से पढ़ते रहें हमारी कोशिश रहती है कि हम आपको अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध करवा सकें इसी क्रम में हम आज अपने ग्रामीण परिवेश के छात्रों के लिए ये ब्लॉग लिख रहे हैं जिस से कि सभी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

लहरों से डर के नौका पार नहीं होती,हिम्मत करने वालो की कभी हार नही होती।

हमारे बहुत सारे छात्र छात्राएं ऐसे हैं जो की देश की राजधानी मे नहीं रहते और न ही बड़े बड़े शहरों में रहते हैं वो छोटे कस्बे अथवा ग्रामों से आते हैं उनके ग्राम कस्बे छोटे हो सकते है परंतु उनके सपने नहीं।उनके सपनों को एक नई पहचान एक नई दिशा एक नई उड़ान देने में हम जितनी मदद अपनी ओर से कर सकते है उसी के लिए हमने इस ब्लॉग की शुरुआत की हैं।मेरे दोस्तों आज social media का दौर हैं, information technology का जमाना है आज आप ग्राम कस्बे या छोटे शहर में रहकर भी अपने सपनों को साकार कर सकते हो।यदि आप अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक है और पूरी ईमानदारी से मेहनत करते हैं तो इसकी बहुत संभावना है कि आप सरकारी नौकरी पा सकते हैं। ग्राम और छोटे कस्बे में रहने वाले हमारे छात्रों को अपने पास सुरक्षित विकल्प रखना बहुत जरूरी है क्यों की आज सरकारी नौकरी में बहुत ही ज्यादा competition है ऐसे में शहरी छात्रों के पास तो अनेक विकल्प होते है क्यों कि वो ज्यादातर english medium मे पढ़ते हैं जबकि हमारे ग्रामीण परिवेश के छात्र छात्राएं हिंदी माध्यम या फिर अपने राज्य की क्षेत्रीय भाषा मे पढ़ते हैं जिस के कारण कुछ विकल्प भी कम हो जाते हैं ऐसे में ग्रामीण परिवेश के छात्रों को maths और english पर विशेष फोकस की जरूरत है क्यों कि ज्यादातर one day exam जैसे railway,bank,lic,police,etc मे english,reasoning,maths, general knowledge आदि चार topics पर ही एग्जाम होता है जनरल नॉलेज को पढ़ने में interest आता है और आप उसको याद कर सकते है।किंतु maths और english बहुत सारे छात्र छात्राओं के लिए थोड़ा मुश्किल पड़ता हैं ऐसे में ऐसे छात्र ये नियम बना लें कि उनको प्रतिदिन english,maths, reasoning पढ़नी ही पढ़नी है।

जब आपकी maths और english पर अच्छी पकड़ हो जाएगी तो आप समझिए एक साथ कई exam पास करने की स्थिति में आ जाएंगे क्यों कि आप जानते है कि ज्यादातर exams मे maths reasoning English बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और जब आप इन तीनों पर अपनी पकड़ बना लेते हैं तो समझिए आप ssc CGL, LIC, RAILWAY,ETC EXAM को बहुत आसानी से पास कर पाएंगे ।

विकल्प भी तैयार रखें ।

ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों को अपना एक विकल्प भी तैयार रखना चाहिए क्यों की जैसा की आप सभी जानते हैं कि आज कल कंपटीशन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में आप B.ED को एक विकल्प के रूप मे तैयार कर सकते है और यदि आप POST GRADUATION किए हुए है तो आप NET EXAM भी CLEAR कर सकते हैं।यदि आप किसी competitive exam’s ki तैयारी कर रहे हैं तो और आप बार बार असफल हो रहें हैं तो आपको अपने दूसरे विकल्पों पर गंभीर रूप से विचार करना शुरू कर देना चाहिए।यदि आप B.E.D kiye hue है तो tet ctet और केंद्रीय विद्यालय नवोदय विद्यालय आदि में टीचिंग की vacancies आती है तो आप उसमें भी आवेदन कर सकते हैं।साथ ही यदि कोई बड़ी परीक्षा पास नहीं हो पा रही है तो आप अन्य परीक्षा को भी दे क्यों कि ना कुछ से कुछ तो बेहतर रहेगा।LLB KO BHI आप एक विकल्प के तौर पर कर सकते हैं कि यदि भविष्य में ऐसी परिस्थिति बनी कि आप को मनवांछित सफलता प्राप्त नहीं हुई तो आप एक advocate। के रूप में भी अपना कैरियर बना सकते हैं।इसके अलावा भी आपको लगता हैं कि कुछ और विकल्प हो सकता है तो आप उस को भी तैयार कर सकते हैं जिस से आप को जल्द से जल्द अपना भविष्य बनाने में आसानी होगी।

रोजगार समाचार और नौकरी की websites पर नजर रखें ।

ग्रामीण परिवेश और छोटे कस्बों के छात्रों को अनेक तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं उनमें से एक है जानकारी का अभाव इसलिए ही हम आपको कहना चाहेंगे कि आप रोजगार समाचार पत्र online ya offline और नौकरी की जो भी websites हैं उनको नियमित रूप से देखते रहे जिस से कभी ऐसा नहीं होगा की vacencies के फॉर्म आ गए और आपको पता ना चल पाए। इसलिए आप सभी अपने मोबाइल पर रोजगार की कोई भी विश्वनीय website देखते रहा करें।कभी कभी ग्रामीण परिवेश के छात्रों के साथ ऐसा होता है कि उनको पता भी नहीं चलता है कि कोई नौकरी का नोटिफिकेशन आया भी और उनको पता भी नही लगा और last date निकल गई इसलिए ही स्पेशली हम कहना चाहते हैं कि आप इंटरनेट जो आजकल सभी के मोबाइल सेट पर आसानी से उपलब्ध हैं का सही इस्तेमाल करें और वेबसाइट्स जो की नौकरी की vacencies के लिए तैयार की गई हैं उनको कुछ समय देकर daily देखे। और साथ ही साथ ऑनलाइन रोजगार समाचार को भी देखते रहें।

SYLLABUS और OLD QUESTION PAPER जरूर पढ़े।

हमारे इस ब्लॉग का उदेश्य ही ये है कि आप को आपकी परीक्षा की तैयारी में हम आपकी कुछ मदद कर सकें इसी क्रम में हमारे ब्लॉग का आज का टॉपिक उन छात्र छात्राओं के लिए ही है जिनको प्रतिकूल परिस्थितियों में रहकर तैयारी करनी पड़ती हैं। गाइडेंस का अभाव रहता है कोई ये बताने वाला भी नहीं होता की तैयारी शुरू कैसे करें,किस exam की तैयारी करें। इसलिए ही हम बताना चाहते हैं कि सबसे पहले आपके पास syllabus होना बहुत ही ज्यादा जरूरी हैं।यदि आप SSC या फिर TET exam ki तैयारी कर रहे हैं तो सबसे पहले आप इन exams के syllabus जरूर पढ़े।हमारी कोशिश है कि हम आपको अधिक से अधिक exams के सिलेबस उपलब्ध करवा सकें जिस से आपको इधर उधर ना भटकना पड़े। दूसरा सबसे जरूरी है आप जिस भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उस परीक्षा के आपके पास पुराने question paper अवश्य हो जिनसे आप जान सकें कि exam का nature कैसा है।question किस तरीके के आते हैं उनका स्तर क्या है आपके पास जो books हैं वो syllabus पूर्ण कर रही हैं या नहीं।किस topic से कितने questions आ रहे हैं,हाल के दिनो में pattern मे कुछ change तो नही हुआ है।ये सब बातें आपको पुराने question papers से मिलेंगी।

current affairs की मैगजीन पर जरूर फोकस करे।

जो भी छात्र छात्राएं ग्रामीण परिवेश से आते हैं उनके लिए बेहद कारगर साबित होती हैं प्रतियोगी पत्रिकाएं ।आप बाजार में उपलब्ध कोई भी अच्छी सी एक या दो पत्रिकाएं जरूर पढ़े।आप जिस भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उस से संबंधित कोई ना कोई पत्रिका अवश्य ही उपलब्ध होगी।जो छात्र ssc या उस से मिलते जुलते exam की तैयारी कर रहे हैं या upsc,state pcs की तैयारी कर रहे हैं उन सभी को अपने syallbus के अनुसार पत्रिका का चयन करना चाहिए। उसमे आने वाले solved paper जैसे bed enterence,law entrance, CDS exam, NDA exam CGL आदि सभी के सॉल्व्ड पेपर्स इन पत्रिकाओं में आपको मिल जाएंगे आप उनको जरूर से पढ़े।सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे छात्र भी इन मे आने वाले लेख पुराने पेपर्स, करेंट अफेयर्स को अच्छे से समझें क्यों कि एक अच्छी मैगजीन गागर में सागर का काम करती हैं।आपको बस प्रत्येक माह की पत्रिका को पूर्णरूपेण आत्मसात कर लेने हैं।इस मे आने वाली जानकारी आपको अधतन रखेगी और आपको राष्ट्रीय अंतर राष्ट्रीय देश विदेश की सटीक जानकारी मिलती रहेगी।जो की आपको general studies और essay के exam में बहुत फायदा पहुंचाऐगी।इसके अलावा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लेख हो या नीति शास्त्र से सम्बन्धित कुछ लेख या देश की राजनीतिक घटनाएं संविधान संशोधन विधेयक अधिनियम इन सभी की जानकारी आपको इन पत्रिकाएं से मिलती रहेगी।ग्रामीण परिवेश के छात्रों के लिए current affairs की पत्रिकाए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं इन मे आने वाले लेख हमारे कैरियर की दिशा बदल सकने की क्षमता रखते है।इसलिए ही हम इन पर इतना focus कर रहे हैं।जो छात्र बड़े बड़े शहर जाकर तैयारी करते हैं उनको तो बहुत से study material coaching centre वाले उपलब्ध करवा देते हैं किंतु जो छात्र छोटे कस्बों और ग्राम से आते हैं उनके लिए ये पत्रिकाएं बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इन पत्रिकाओं में से आपको अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करनी है।इन पत्रिकाओं के पुराने होने पर आप चाहे तो इनको रद्दी में बेचने से पहले जो भी काम की जानकारी आपको लग रही है कि ये मेरे बहुत ज्यादा काम आ सकती हैं तो आप उन pages को काट के एक ????️ file बना सकते हैं और उनको subjectwise set कर सकते है क्यों कि जैसे ही ये पत्रिकाएं पुरानी हो जाती हैं तो हम सबको पढ़ तो सकते नही है मान लिजी april 2024 चल रहा है और आप के पास 2020 और 2022 की भी पत्रिकाएं रखीं है तो आप अब उन को पढ़ने में रुचि नहीं रखेंगे क्यों कि आप भी जानते हैं कि इतनी पुरानी current affairs पढ़ना आपके कोई काम नही आने वाला है हो सकता हैं कि आप इनको रद्दी में भी बेच दे इसलिए यदि आप चाहें तो उन पत्रिकाओं मे से ऐसे बहुत सारे study material को निकाल कर अपने पास रख सकते है जो कि भविष्य में आपके बहुत काम आ सकता हैं।जो भी संविधान संशोधन, राजनीतिक लेख, भोगौलिक लेख, अंतरराष्ट्रीय संगठन आदि के बारे मे जानकारी है उसको आप निकल कर अपनी एक फाइल में रख सकते है।साथ ही जो exams के solved papers इन पत्रिकाओं में आते हैं उनको भी आप निकल कर अपने पास रख सकते हैं क्यों कि आप प्रत्येक exam का ten years papers तो नहीं ले सकते है

मन को शांत रखना सीखे।

सभी छात्र अपने मन को शांत रखने की कला का सीखें ।मन मस्तिष्क जितना शांत रहेगा उतना ही एक student के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। क्यों कि उतनी ही पढ़ाई हमारे मन मस्तिष्क में जल्दी अपना स्थान बना लेगी।जहा मन मस्तिष्क में तरह तरह के विचार ज्यादा उत्पन्न होंगे उतना ही छात्र को एकाग्रता बनाने में मुश्किल आती है इस लिए ही अपने मन को शांत चित्त रखने का प्रयास करें।आपकी मेहनत रंग लाएगी और आप जरूर अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top