किसी भी परीक्षा का अंतिम चरण उसका साक्षात्कार होता है जिस में सफल होने पर आपको अपने लक्ष्य की प्राप्ति होती है। कुछ छात्र छात्राएं इंटरव्यू से बहुत डरते हैं किंतु आपको इंटरव्यू से नही डरना बल्कि आप जितना डरेंगे आप के इंटरव्यू के कम अच्छा होने की संभावना उतनी ही ज्यादा बढ़ जाएंगी इसलिए हम आज के टॉपिक मे आपको इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें पर चर्चा करेंगे।
सबसे पहले अपना admit card
जो भी छात्र किसी भी परीक्षा का interview देने जा रहे हैं उनको सबसे पहला काम जो करना है वो है अपना admit card अपने पास सुरक्षित रखें और उसकी फोटोकॉपी जरूर करवाएं।उसकी एक pdf अपने ???? फोन मे भी रखें। उस एडमिट कार्ड मे जो जो लिखा है उसको कम से कम 4 से 5 बार पढ़ लें ।अपनी interview की तारीख समय, स्थान अच्छे से समझ लें।साथ ही जो निर्देश दिए गए हैं उनको अच्छे से पढ़े और समझें। interview की timing का विशेष ध्यान रखें।एडमिट कार्ड मे जो लिखा है उसका पालन करे ,मान लें कि डाइक्यूमेंट्स अटेस्ट करवाने है तो उनको करवा के रखें।अपने पास अपने फोटो जरूर रखें।
आपका admit card ही आपको आपके आयोग यानी की commission जहां आपका interview होना है प्रवेश करवाएगा।इसलिए आप को इसका सबसे ज्यादा ध्यान रखना होगा ।
कोशिश करता करे कि जब भी आप इंटरव्यू देने जाए तो आपके साथ कोई साथ में होगा तो बहुत ही ज्यादा अच्छा रहेगा।आप आपस मे बातें भी करते रहेंगे।
अगर आप दूसरे शहर इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो आप एक दिन पहले ही चले जाएं और पास में ही रुकने का इंतजाम करें।
अपने सभी document जरूर साथ रखें जो भी आपके एग्जाम से सम्बन्धित है मूल प्रति और फोटो कॉपी का सेट पहले ही बना ले।उनको सही क्रम मे फाइल में रखें।एक अच्छी ????️ फाइल आपको अपने पास रखनी है।कोई भी डिग्री diploma जो आपके इंटरव्यू के लिए जरूरी हैं फाइल में जरूर रखें।
आपको यदि एडमिट कार्ड मे dress code दिया है तो उसका पालन करे।
अपना hair style शालीन होना चाहिए।