कैसे हो दोस्तों,आशा करते हैं कि आप सभी की अपने अपने exams की तैयारी अच्छी चल रही होगी और आप सभी जल्दी ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। आप सभी जानते है कि हमारी कोशिश रहती हैं कि हम आपकी तैयारी में आपकी मदद कर सकें।इसी लिए हम अलग अलग टॉपिक पर अपने ब्लॉग आप के सामने लाते रहते है।इसी क्रम में हम आज आप के सामने एक नया टॉपिक लेकर आए हैं कि आप सब छात्र examination hall में कैसे cool and calm रह सकें। क्यों कि आप सभी जानते है कि examination hall में एक student का शांत चित्त रहना कितना आवश्यक होता है।