एग्जाम से एक दिन पहले ये करे तैयारी।

एडमिट कार्ड का रखें ध्यान।

एक student को सबसे पहले अपना admit card सम्भाल कर अपने पास रख लेना चाहिए।आप जो भी geometry box या pen pencil रखने का छोटा सा बैग ले जा रहे है तो सबसे पहले अपने admit card को उस में रख लीजिए क्योंकि उसके बिना आपकी examination centre में entry नहीं हो पाएगी।इसी से आप समझ गए होंगे कि admit card कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है।आपके पूरे वर्ष की मेहनत तैयारी सभी कुछ आपके इस admit card पर निर्भर है।आप चाहें तो इसकी एक फोटोकॉपी भी करवा के रख सकते है।

admit card के निर्देशों हो अच्छे से समझें।

admit card में दिए गए निर्देशों को प्रत्येक student को बहुत अच्छे से पढ़ना वा समझना चाहिए।admit card में दिए गए निर्देशों में आपको किस colour के pen या पेंसिल का इस्तेमाल करना है।सेंटर पर entery कितने समय होगी।

जरूरी समान साथ रखें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top