दोस्तों आपको जैसा कि पता है हमारा ब्लॉग study material की जगह आपको exam की तैयारी की गाइडेंस देता है।जैसा कि हम अपने ब्लॉग के प्रत्येक topic मे कुछ न कुछ ऐसी जानकारी देते हैं जो आपको आपकी exam पास करने की यात्रा में लाभदायी रहें।इसी क्रम में आज हमारे blog का topic हैं।
GOVT PUBLICATION ,MAGAZINE /BOOKS को ना करें IGNORE
जैसा कि आप जानते हैं कि जब आप UPSC या अन्य राज्य सरकार के सभी बड़ी परीक्षा की तैयारी कर रहे होते हैं तो आपको बहुत authentic स्रोत पर भरोसा करना चाहिए,जिस से कि आप के प्रश्न गलत ना हों।
सरकारी योजनाओं की मिलती है जानकारी।
जितनी भी इस तरह कि पत्र पत्रिकाओं मे लेख आते हैं वो हमको सरकार की नीतियों के बारे मे हमको सटीक जानकारी उपलब्ध कराते हैं।इन पत्रिकाओं के माध्यम से ना केवल केंद्र सरकार की अपितु राज्य सरकार की नीतियों के बारे मे हमको सरल भाषा में जानकारी मिल जाती हैं। ये तथ्य यदि हम अपने essay अथवा सामान्य अध्ययन की परीक्षा में लिखते हैं तो हमारा answer और छात्रों से अलग होगा और हमको अच्छे marks मिलेंगे। UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए योजना और कुरुक्षेत्र पत्रिकाएं बहुत ही महत्वपूर्ण है।ये पत्रिकाएं सारगर्भित होती हैं।इनके आलेख mains examination में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इन पत्रिकाएं