दोस्तों जैसा कि आप जानते है कि हमने ये ब्लॉग आपकी exam yatra को सुगम बनाने के लिए शुरू किया है और आज हम उस topic per चर्चा कर रहे हैं जहां से आपकी एग्जाम यात्रा आरंभ होती हैं।
कभी कभी ऐसी लापरवाही बड़ा रूप धारण कर सकती है जिसका घटक दुष्परिणाम ये भी हो सकता है कि आप की एग्जाम की अंतिम तिथि ही निकल जाए और आप examination form ही fill ना कर पाए ऐसा नहीं है कि ऐसा किसी छात्र के साथ ना हुआ हो क्यों कि ऐसा अनेक बार सुनने को मिलता है कि किसी ना किसी छात्र का फॉर्म भरने से रह गया और last date निकल गई।
ऐसी अवस्था में छात्र अवसाद की अवस्था में आ जाते हैं।और उनका कीमती एक वर्ष बर्बाद हो जाता है।कभी कभी तो ऐसा होता है कि किसी का last attempt अंतिम अवसर होता है।या किसी छात्र के साथ ऐसा भी हो जाता है कि अगले वर्ष vaccencies ही नहीं आती और छात्र over AGE हो जाते हैं। इसलिए आप सभी को हमारी ये सलाह है कि आप ऐसी गलती बिल्कुल भी नहीं करें,अपितु जैसे ही नोटिफिकेशन आए आप जल्दी से जल्दी अपना फॉर्म भर दे।
जल्दी फॉर्म भरकर रहें tension free
आप जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और पूरे वर्ष उस परीक्षा फॉर्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब फार्म आएंगे और जब आप को पता चल जाए कि फॉर्म निकल गए हैं तो आपको ज्यादा देरी नहीं करनी चाहिए हां पर ये भी ध्यान रखें कि ज्यादा जल्दबाजी भी न दिखाएं कि examination form में ही कुछ गलती हो जाए बस आप को नोटिफिकेशन आने के बाद सही समय रहते अपना फॉर्म भर देना है।जिस से आप के मन मस्तिष्क से एक टेंशन दूर हो जाएगी और साथ में कभी कभी ऐसा भी सुनने में आता है कि जो छात्र अपना फॉर्म देर से भरते हैं उनका examination centre बहुत दूर जाता हैं से भी आप बच जायेंगे।और जो छात्र छात्राएं अपना फॉर्म internet cafe में जाकर किसी अन्य की मदद से फॉर्म भरते हैं उनको कभी कभी अलग अलग तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता हैं जैसे की website slow चल रही है,server नहीं आ रहा है,print नहीं निकल पा रहा है,photo upload नहीं हो पा रहा है आदि से आप बच जायेंगे वरना last date के पास आने के साथ ये सब समस्या भी साथ आती है।सभी छात्र छात्राएं अपना फॉर्म खुद नहीं भर पाते उनको internet cafe पर जाना पड़ता हैं ऐसे में उन छात्रों को तो अपना फॉर्म जल्दी भर कर अपने को चिंता मुक्त कर देना चाहिए।आप सभी को हैरानी होगी कि कभी कभी ऐसा वाकया भी सुनने में आता है कि कुछ छात्र last date वाले दिन ही फॉर्म भरने निकलते हैं और दुर्भाग्यवश कुछ लोगो का फॉर्म भर ही नहीं पाता है जो लोग अपना फॉर्म last date पर भर रहे हैं तो समझिए कि वो exam के प्रति कितने गंभीर है इसलिए आप ऐसी गलती कभी मत कीजियेगा और सही समय रहते ही अपना फॉर्म भर दे।कुछ एग्जाम ऐसे भी होते है जहा online print निकालने के बाद उसको post के द्वारा भेजना भी पड़ता है ऐसे कई एग्जाम हैं और खास तौर पर अनेक परीक्षाओं के mains exam के फॉर्म में भी अनेक service commission को dak द्वारा फॉर्म भेजना भी पड़ता है ऐसे में यदि आप सब कुछ time से नहीं करेंगे तो आप की last date निकलने की स्थिति भी बन सकती हैं इसलिए आप
