दोस्तों आज हम एक नए विषय के साथ आपके सामने आए हैं आज का टॉपिक हमारे हिंदी भाषी और क्षेत्रीय भाषी students के लिए है।वैसे तो दोस्तों आज कल ENGLISH MEDIUM का बहुत ही बोलबाला है। इसमें भी कोई शक नहीं कि इंग्लिश मीडियम के स्टूडेंट्स को हिंदी माध्यम और देशी भाषा माध्यम की तुलना मे अधिक फायदा होता है किंतु अब हमारे पास जो विकल्प बचते हैं उसमें एक तो ये हैं कि हम अपना MEDIUM CHANGE कर लें,किंतु ये विकल्प बहुत ही मुश्किल भरा है।ऐसे मे छात्र छात्राएं अपनी इंग्लिश को मजबूत करे डेली ये नियम बना लें कि हमको कम से कम 1 HOUR ENGLISH पढ़नी ही है जिस से आपको ENGLISH के एक्जाम मे कोई दिक्कत ना हो।और आपका जो भी माध्यम है चाहें वह हिंदी माध्यम है या अन्य क्षेत्रीय भाषा है उसको इतना मजबूत और सशक्त बनाए कि हमारे selection को कोई रोक ना पाए।
इसलिए हम आपको बताना चाहते हैं कि यदि आप का भी परीक्षा का माध्यम हिन्दी या अन्य प्रांतीय भाषा है और अब आप अपने मीडियम को नहीं बदल सकते हैं तो आप अपनी भाषा शैली को इतना मजबूत बना ले कि आप के selection को कोई रोक नहीं पाए इसके लिए सबसे जरूरी कुछ बाते है जो आपको ध्यान रखनी है।
वर्तनी की गलती ना करें।
सबसे पहले ये ध्यान रखें कि आप competitive exam की तैयारी कर रहे हैं ये कोई school, college का एक्जाम नहीं है बल्कि कोई भी competitive exam’s मे 1 अंक की भी बहुत एहमियत होती हैं ऐसे में यदि आप वर्तनी की ग लती करेंगे तो जो भी टीचर आपकी कॉपी चेक कर रहे होंगे उन पर इस बात का बहुत ही negative प्रभाव पड़ता है कि आप को अपनी भाषा की इतनी भी जानकारी नहीं है और आप स्पैलिंग मिस्टेक कर रहे हैं ऐसे में आप की आंसर कॉपी मे टीचर red pen से गोले बना देगा की इतनी मिस्टेक,इस से आपके अंक उस आंसर मे कटते चले जायेंगे इसलिए ये बात आप गांठ बांध लें कि आपको spelling mistake बिल्कुल भी नहीं करनी है और जिस शब्द को लिखना आपको नही आ रहा उसको लिखने से बचे।कुछ छात्र जबरदस्ती ऐसे शब्दों को भी लिखने की कोशिश करते हैं जो थोड़ा मुश्किल और कठिन है जैसे हम एक शब्द का उल्लेख कर रहे हैं वो है उच्छलता ये शब्द लिखने में कठिन है और हमसे भी गलत ही लिखा गया है।हम केवल आपकी बता रहे हैं कि ऐसे ही शब्दों से हमको बचना है। जहां कही पूर्णविराम, कोमा आदि का इस्तेमाल करना हो तो जरूर करें पता चले कि वाक्य कहां खत्म हुआ कुछ पता ही नही चला।कुछ छात्र शब्द लिख कर उसके ऊपर लकीर नहीं खींचते है जो की गलत है हिंदी भाषा में शब्दों के ऊपर आप लकीर जरूर खीचे।
हल्के शब्दों के स्थान पर सशक्त शब्दों का करें इस्तेमाल
जब भी आप subjective exam दे रहे हैं तो आप जानते है की ऑब्जेक्टिव exam computerised method se चेक किया जाता हैं जबकि subjective exam को विद्वान मंडली द्वारा चेक किया जाता हैं जोकि एक अच्छा खासा अनुभव रखते हैं।यदि आप हल्के शब्दों का इस्तेमाल करेंगे तो जांच कर्ता को कुछ अलग अनुभव का अहसास नही होगा और आप कहेंगे कि पूरा आंसर लिखा ,पूरा पेपर किया उसके बाद भी मनचाही रैंक नहीं मिल पाएगी इसलिए आप ऐसे शब्दो का इस्तेमाल करें जो आपके उत्तर को सभी से हट कर बनाए ।आम बोली मे प्रयोग होने वाले हल्के फुल्के शब्दों के स्थान पर सटीक शब्दों का इस्तेमाल करें।